मदन मोहन मालवीय स्नातकोतर महाविद्यालय, भाटपार रानी, देवरिया में दूरस्थ शिछा पद्धति के माधयम से दूर दर्ज एवं ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोग जो उच्च शिक्षा से वंचित है , उन्हें ज्ञान की सुलभ प्राप्ति हेतु राजर्षि टंडन मुक्त महाविद्यालय, प्रयागराज के अंतर्गत एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के पाठ्यक्रम संचालित होते है. पाठ्यक्रम में B.A., M.A. (हिंदी अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, रजनींति विज्ञानं, समाजशास्त्र, शिछाशास्त्र), M.Sc, (Statistics, Bio-Chemistry ) के साथ साथ एक वर्ष डिप्लोमा कोर्स भी संचालित होते है महाविद्यालय को आवांकित कोड S-884 है।  जिसके अंतर्गत निम्न छात्र/छात्राये महाविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा पद्धति के अंतर्गत अध्ययन कर के डिग्री प्राप्त करते है।
 

डॉ० अंशुमान सिंह
संवयक
उ० प्र० राजर्षि टंडन
मुक्त महाविद्यालय